यामी गौतम, प्रतीक गांधी की फिल्म’धूम धामका ट्रेलर रिलीज

मुंबई । बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री यामी गौतम और अभिनेता प्रतीक गांधी की आगामी फिल्म धूम-धाम का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म धूम-धाम के ट्रेलर में यामी गौतम और प्रतीक गांधी के बीच अप्रत्याशित केमिस्ट्री की झलक दिखाई गयी है।
फिल्म की कहानी नवविवाहित जोड़े कोयल और वीर पर आधारित है जिनकी शाम सही होती है लेकिन रात भ्रामक पहचानों, आश्चर्यजनक मेहमानों और हास्यास्पद अजीब स्थितियों में बदल जाती है। फिल्म धूम-धाम के ट्रेलर में यामी गौतम अपने उग्र रूप को प्रदर्शित करते और लड़ाई करती हुई दिखाई देती हैं, जबकि प्रतीक गांधी घटनाओं के सामने आने पर डरपोक से दिखाई देते हैं।
कोयल के रूप में अपनी भूमिका पर विचार साझा करते हुये यामी गौतम ने फिल्म के बारे में उत्साह व्यक्त किया और कहा, मुझे यकीन है कि आज बहुत सारी लड़कियां उनसे जुड़ेंगी। मुझे फिल्म धूम-धाम के लिए यह भूमिका निभाने में बहुत मजा आया।
यह फिल्म एक जंगली, अप्रत्याशित यात्रा है और मैं नेटफ्लिक्स पर इस यात्रा में दर्शकों के शामिल होने का इंतजार नहीं कर सकती। निर्देशक ऋषभ सेठ ने कहा, यामी गौतम और प्रतीक गांधी अपनी भूमिकाओं में इतना सहज आकर्षण लाते हैं, जिससे कोयल और वीर की यात्रा और अधिक आनंदमय हो जाती है।
हमने इस मनोरंजन भरी साहसिक यात्रा को जीवंत बनाने में अविश्वसनीय समय बिताया है। फिल्म धूम-धाम का निर्देशन ऋषभ सेठ ने किया है और निर्माण बी62 स्टूडियोज के आदित्य धर तथा लोकेश धर ने जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।
फिल्म धूम-धाम 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के अवसर पर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।