विकासनगर पुलिस ने विदेशी महिला का खोया हुआ मोबाइल खोज निकला

विकासनगर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य
लखनऊ। विकासनगर पुलिस ने भारत आयी हुई फ्रांस देश की 72 वर्षीय महिला का गुम हुआ मोबाइल फोन कुछ ही घंटों के अन्दर खोज निकाला। अपना गुमशुदा मोबाइल पाकर विदेशी महिला ने पुलिस की सराहना की है।
विकासनगर थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह के मुताबिक शुक्रवार को फ्रांस देश की रहने वाली 72 वर्षीय वरिष्ठ महिला गुलीवर्ट डी लैट्योर थाना विकासनगर में आकर सूचना दी कि उनका मोबाइल फोन उबर कार में छूट गया है और उसी मोबाइल में सारा महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष विकासनगर ने तत्काल महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी शिवानी तिवारी व अन्य पुलिस बल के साथ गुलीवर्ट डी लैट्योर के साथ उस स्थान पर भेजा गया जहां से इनके द्वारा उबर कार बुक किया गया था।
यह भी पढ़ें :- ऐतिहासिक जीत : भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली में की वापसी
मौके पर पहुंच कर पुलिस बल द्वारा पिकप प्वाइंट के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जहां से उबर कार का रजिस्ट्रेशन नम्बर मिला। रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर कार के मालिक से सम्पर्क करते हुए कार में छूटे हुए मोबाइल फोन को प्राप्त कर गुलीवर्ट डी लैट्योर को सुपुर्द किया गया। मोबाइल फोन मिल जाने पर विदेशी महिला गुलीवर्ट डी लैट्योर ने उत्तर प्रदेश पुलिस व लखनऊ पुलिस की सराहना की।