उत्तर प्रदेश सरकार ने पीआरडी स्वयंसेवकों का बढ़ाया ड्यूटी भत्ता

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) कर्मियों के दैनिक ड्यूटी भत्ते में लगभग 26 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी जिसके बाद यह 395 रुपए से बढ़कर 500 रुपए हो गया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।
इस वृद्धि का लाभ प्रदेश के 35 हजार पीआरडी स्वयंसेवकों को मिल सकेगा।वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने संवाददाताओं को बताया कि पीआरडी जवानों का भत्ता 395 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 34 हजार से अधिक पीआरडी जवान तैनात हैं और इस बढ़ी हुई राशि का लाभ इन सभी जवानों को मिल सकेगा।एक बयान के मुताबिक, मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री खन्ना ने बताया कि बैठक में कुल 15 प्रस्ताव रखे गए, जिसमें से 13 को स्वीकृति प्रदान की गई। इसी बैठक में प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) का ड्यूटी भत्ता बढ़ाने के निर्णय को भी मंजूरी मिली।
उन्होंने बताया कि मंत्री परिषद ने पीआरडी जवानों के ड्यूटी भत्ते को 395 रुपए से बढ़ा कर 500 रुपए किए जाने पर अपनी सहमति दी है। ड्यूटी भत्ते में यह वृद्धि एक अप्रैल 2025 से लागू मानी जाएगी।खन्ना ने बताया कि इस वृद्धि से प्रदेश सरकार पर 75 करोड़ 87 लाख 50 हजार रुपए का अतिरिक्त व्यय भार आएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 34,092 पीआरडी स्वयंसेवक हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। प्रस्ताव के क्रियान्वयन के बाद पीआरडी स्वयंसेवकों की 30 दिन की उपस्थिति के आधार पर ड्यूटी भत्ते में 3150 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी हो जाएगी। खन्ना ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में प्रस्तुत 15 प्रस्तावों में से 13 को मंजूरी मिल गई, जबकि दो को स्थगित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में वित्त विभाग का भी प्रस्ताव रखा गया। इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सहकारी समितियां और पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली 2025 पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि अभी तक जो प्रमोशन के पद थे वह ज्यादा थे और नीचे के पद कम थे। अब इस पिरामिड को ठीक किया गया है। इसके अंतर्गत अब नीचे वाले पद ज्यादा किए गए हैं।