यूपी दिवस : आठ रूटों से मिलेगी नि:शुल्क बस सेवा

24 से 26 जनवरी तक अवध शिल्पग्राम में होगा आयोजन
लखनऊ । अवध शिल्पग्राम में 24 से 26 जनवरी को यूपी दिवस का आयोजन होगा। कार्यक्रम में पहुंचने के लिए शहर के आठ रूटों से सिटी बस सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। मंगलवार को जिलाधिकारी विशाख जी ने अवध शिल्पग्राम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने डीएम को बताया कि यूपी दिवस के दौरान 75 ओडीओपी के स्टाल लगाए जाएंगे। इसके अलावा 22 डूडा के स्टाल और 12 ग्राम्य विकास विभाग के स्टाल उत्तर प्रदेश के प्रमुख वस्तुओं को प्रदर्शित करेंगे। कार्यक्रम में शिल्प मेला, व्यंजन मेला एवं विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विरासत व विकास प्रदर्शनी भी लगायी जाएंगी। साथ ही प्रदेश की जनजातीय कलाओं का सांस्कृतिक प्रदर्शन भी कराया जाएगा। ।
कार्यक्रम को लेकर डीएम ने नगर निगम को निर्देश दिए कि शहीद पथ पर साफ सफाई, झाड़ियों आदि की कटाई छठाई और रेलिंग डिवाइडर की रंगाई पुताई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही आवास विकास को निर्देश दिए गए की अवध शिल्पग्राम परिसर के अंदर लगे पौधों की ट्रिमिंग, हार्टिकल्चर वर्क, रोड व डिवाइडर की मरम्मत आदि का कार्य समय से पूरा करा ले।
इन आठ रूटों से होगा 34 बसों का संचालन
दुबग्गा से चार बस जो दुबग्गा से अवध चौराहा, तेलीबाग, उतराठिया होते हुए अवध शिल्पग्राम पहुंचेंगी। स्कूटर इंडिया से 8 बसों का संचालन होगा। आठों बस स्कूटर इंडिया, अमौसी, ट्रांसपोर्ट नगर, उतराठिया होते हुए अवध शिल्पग्राम वाया शहीद पथ। बीबीडी से 4 बस चलेंगी। जो बीबीडी, चिनहट, कमता, इकाना, आहिमामऊ, लुलु मॉल होते हुए अवध शिल्पग्राम वाया शहीद पथ चलेंगी। कमता से आठ बस चलेंगी। जो कमता बस स्टेशन, इकाना, आहिमामऊ, लुलु मॉल होते हुए अवध शिल्पग्राम वाया शहीद पथ, चारबाग से 2 बस, जो चारबाग, हुसैनगंज, हजरतगंज, दिलकुशा, आहिमामऊ होते हुए, मोहनलालगंज से 4 बस जो मोहनलालगंज, पीजीआई, उतराठिया होते हुए, बक्शी का तालाब से दो बस,बक्शी का तालाब, भिठौली, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ी पुलिया, मुंशी पुलिया, पालीटेक्निक, कमता, इकाना, लुलु मॉल होते हुए ओर दो बस मलिहाबाद से चलेंगी जो मलिहाबाद, काकोरी, दुबग्गा, अवध चौराहा, तेलीबाग, उतराठिया होते हुए अवध शिल्पग्राम पहुंचेंगी।