लखनऊ एयरपोर्ट से 25 करोड़ के ड्रग्स के साथ यूगांडा की महिला तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक महिला तस्कर को 25 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। वो दुबई से फ्लाई दुबई की फ्लाइट एफजेड-443 से ड्रग्स लेकर आई थी। कस्टम अधिकारी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि यूगांडा की रहने वाली अनीताह नाबाफू वामुकूता दुबई से शनिवार सुबह लखनऊ पहुंची थीं। एनसीटीसी (नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर) के इनपुट पर कस्टम विभाग ने उसके सामान की तलाशी ली। इस दौारान उसके पास से 20 किलोग्राम हाई क्वालिटी गांजा (हाइड्रोपोनिक वीड) बरामद की गई।
पहले से ड्रग्स आने की सूचना थी
कस्टम अधिकारियों को पहले से ड्रग्स आने की सूचना थी। पूछताछ में महिला ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। अधिकारी महिला से पूछताछ कर रहे हैं। इसके बाद उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- फर्रुखाबाद में भीषण अग्निकांड, आठ झोपड़ी जलकर राख
अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का लखनऊ कनेक्शन
एनसीटीसी इस केस को बीते 15 मार्च को गोमतीनगर के शक्ति अपार्टमेंट से बरामद 10 थाईलैंड की लड़कियों से जोड़कर देख रही है। उस केस में मानव तस्करी और हाई प्रोफाइल नेटवर्क की बातें सामने आई थीं। अब गांजा और महिला तस्करी के इस कनेक्शन की परतें खंगाली जा रही हैं। एनसीटीसी के सूत्रों के मुताबिक, महिला ने पूछताछ में कुछ विदेशी नागरिकों और राजधानी के कुछ स्थानीय कारोबारियों के नाम बताए हैं, जो गांजा सिंडिकेट से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल, कई संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
एक महीने पहले भी पकड़ा गांजा
कस्टम अधिकारियों ने मार्च के पहले सप्ताह में थाईलैंड की एक महिला को 20 किलो गांजा (हाइड्रोपोनिक वीड) के साथ गिरफ्तार किया था। उस समय भी केंद्रीय खुफिया एजेंसी एनसीटीसी के इनपुट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई की थी।
97 हजार पैकेट सिगरेट पकड़ी थी
लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच महीने पहले 3 तस्कर 97 हजार सिगरेट की पैकेट के साथ पकड़े गए थे। यह तीनों यात्री बैंकॉक से एयर एशिया की फ्लाइट एफडी-146 से लेकर आए थे। तस्कर गोल्ड फ्लैक ब्रांड की यह सिगरेट तीन बड़े-बड़े बैग में लेकर आए थे। पहले और दूसरे यात्री के बैग से 30-30 हजार पैकेट निकले थे। इसकी कीमत 11 लाख 20 हजार थी। इसके अलावा तीसरे व्यक्ति के बैग में 37 हजार पैकेट मिले थे। इसकी बाजार वैल्यू 6 लाख 29 हजार थी।