
नोएडा । पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा यूनिट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर रोहन अग्रवाल तथा हर्षवर्धन गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इनके पास से 14 डेबिटाक्रेडिट कार्ड, तीन आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक पासपोर्ट, सात मोबाइल फोन, 4 लाख रुपए नगदी बरामद की गई। मिश्रा ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी के कई मामलों में संलिप्त इस गिरोह के तीन सदस्यों को एसटीएफ पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, सहित देश भर में साइबर जालसाजी की 471 से अधिक शिकायत दर्ज हैं।
About The Author
Post Views: 11