महाकुंभ के सेक्टर छह में आग लगने से दो टेंट जले

महाकुंभ नगर । महाकुंभ के सेक्टर छह में नागवासुकी के पास बिंदु माधव मार्ग पर पुलिस लाइन के शिविर में बृहस्पतिवार दोपहर आग लग गई जिससे दो टेंट जलकर खाक हो गए। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर में सेक्टर छह के नागवासुकी थानाक्षेत्र में बिंदु माधव मार्ग पर स्थित पुलिस लाइन कैंप में धुंआ उठता दिखा।उन्होंने बताया कि अग्निशमन की चार गाड़ियां तत्काल मौके के लिए रवाना की गईं जिन्होंने कुछ ही मिनटों में वहां पहुंचकर आग बुझाई।उन्होंने कहा कि हालांकि दो टेंट इस आग में पूरी तरह से जल गए परंतु कोई जनहानि नहीं हुई।
About The Author
Post Views: 19