त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सपरिवार संगम में किया स्नान

महाकुंभ नगर । त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डाक्टर माणिक साहा ने बृहस्पतिवार को यहां सपरिवार संगम में स्नान किया।संगम स्नान के बाद मुख्यमंत्री साहा ने एक्स पर लिखा, आज महाकुंभ, प्रयागराज में स्नान करने का सौभाग्य मिला। पवित्र जल, दिव्य ऊर्जा और आध्यात्मिक माहौल ने इसे अविस्मरणीय अनुभव बना दिया।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि उन्होंने मां गंगा से त्रिपुरा की सुख-समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि संगम का पवित्र स्नान जीवन को शुद्ध करता है और आत्मिक शांति प्रदान करता है।
About The Author
Post Views: 16