बरेली: माझा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट, तीन मरे

बरेली (उत्तर प्रदेश) । उत्तर प्रदेश के बरेली शहर स्थित पतंग का माझा बनाने वाली एक फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह जबरदस्त विस्फोट होने से फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। क्षेत्राधिकार द्वितीय संदीप कुमार ने बताया कि घटना किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज खड्ड की है।
यहां पर पतंग के मांझे का केमिकल बनाया जा रहा था उस समय विस्फोट हो गया, जिसमें 2 की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। श्री कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब फैक्ट्री में माझा बनाने के लिए गंधक, पोटाश और कांच को मिलाया जा रहा था, जिससे फैक्ट्री मालिक अतिक रजा (45) खां पुत्र झिददन ,उनके साथ काम कर रहे कारीगर 25 वर्षीय फैजान पुत्र इरफान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हादसे में 20 वर्षीय सरताज भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।