जो जुबान पर लगाम नहीं लगा सकते, उन्हे खुद स्कूल जाने की जरूरत : अखिलेश

अखिलेश का योगी पर निशाना
महाकुंभ की व्यवस्था में भाजपा सरकार हर तरह से फेल
लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा कि जो ज़ुबान पर लगाम नहीं लगा सकते, उन्हें तो अभी ख़ुद ही स्कूल जाने की जरूरत है। उत्तर विधानसभा में असंसदीय शब्दों को इस्तेमाल न करने के लिए भी एक क्लास होनी चाहिए। उस स्पेशल क्लास के लिए एक विद्यार्थी तो मिल ही गया है बाकी भाजपाइयों से ये क्लास अपने आप भर जाएगी।
इसके साथ ही बुधवार को आचार्य नरेन्द्र देव की पुण्य तिथि पर गोमती नदी के किनारे उनकी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो खुद को साध कर चले वह साधु हैं। क्या मुख्यमंत्री योगी खुद को साध कर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : – महापौर और नगर आयुक्त ने ली स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर अहम बैठक
अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने जो दावा किया था वह झूठा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि था सौ करोड़ लोगों के स्थान कराने की तैयारी है। अगर तैयारी ऐसी थी तो भगदड़ कैसे हुई। कैसे इतने लोगों की जान चली गयी। कैसे टै्रफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी। सभी रोड और रास्ते जाम हो गए। लोग कई घंटे सड़कों पर और गाड़ियों में भूखे प्यासे पड़े रहे। श्रद्घालु कई जगह दुघर्टनाओं में रास्ते में मर गए। सरकार ने भगदड़ में मौतो का आंकड़ा छिपाया। भगदड़ में इतने लोगों की जान गयी कि सरकार नहीं बता पा रही है। घायलों की संख्या छिपायी। महाकुंभ की व्यवस्था में भाजपा सरकार हर तरह से फेल हो गयी है। इस कुंभ में अभी तक सबसे ज्यादा लोग खोए। मुख्यमंत्री और सरकार ने कुंभ में श्रद्घालुओं के लिए इंतजाम करने के बजाय अपना प्रचार पर पैसा बहाया।