महाशिवरात्रि को लेकर जिलाधिकारी ने मंदिरों में परखीं व्यवस्थाएं

लखनऊ। महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर शनिवार को डीएम विशाख जी ने डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर और पारा स्थित बुद्धेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया। डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिरों के आसपास प्रकाश व सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाए। डीएम ने कहा कि मनकामेश्वर मंदिर पर सुबह से ही श्रद्घालुओं की भीड़ आती है। यहां पर जाम की स्थिति पैदा न हो इसके लिए अभी रूट मैप तैयार किया जाए।
डीएम ने मंदिर जाने वाले रूट व मंदिर के अंदर का भ्रमण भी किया। डीएम ने कहा कि मंदिर मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइटों को चेक किया जाए। जो लाइटें खराब हो उनको तत्काल बदला जाए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम ने डीएम को बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व के समय रात्रि 3 बजे से दूसरे दिन की रात्रि 11 बजे तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते है। जिसके लिए बंधे के नीचे के रोड पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होता है। केवल पैदल ही आवागमन होता है। साथ ही मंदिर गेट से मंदिर तक बैरीकेडिंग करके महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की अलग अलग लाइन लगवा कर दर्शन कराया जाता है।
यह भी पढ़ें :- आध्यात्मिक पर्यटन विकास को इतना बढ़ाएगी कि रोजगार की कमी नहीं रहेगी: योगी
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन के दृष्टिगत पार्किंग स्थलों को चिन्हित करते हुए पार्किंग प्लान और भीड़ मैनेजमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने मनकामेश्वर पुलिस चौकी व मंदिर प्रांगण पर पुलिस, अपर नगर मजिस्ट्रेट, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग विद्युत विभाग आदि विभागों के अधिकारियों की राउंड द क्लाक तैनाती कर इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना करने को कहा। स्थानीय दुकानदारों के साथ पहले ही बैठक कर उनकी जगह निर्धारित की जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि दर्शन के लिए आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न होने पाए। इसके बाद डीएम ने बुद्धेश्वर मंदिर परिसर का भी निरीक्षण किया गया।
थानाध्यक्ष पारा द्वारा बताया गया कि बुद्धेश्वर चौराहे से मंदिर तक नो व्हीकल जोन रहता है। चौराहे से मंदिर तक श्रद्धालुओं का आवागमन पैदल होता है। गेट नंबर 1 से एंट्री और गेट नंबर 3 से निकास है। प्रवेश गेट पर महिला पुरुष की अलग अलग लाइन लगा कर प्रवेश दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि फ्लाईओवर के नीचे जो अतिक्रमण है। उसे 24 फरवरी की शाम तक हटाकर सफाई कराएं।