उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने राम दरबार में लगायी हाजिरी

xr:d:DAFrnGXLkbs:5,j:2040530426629204115,t:23081512
अयोध्या । उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को सपरिवार यहां श्री राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में हाजिरी लगायी।श्री माझी ने पत्रकारों से कहा च्च् महाकुंभ प्रयाग में संगम त्रिवेणी में डुबकी लगाने के बाद सपरिवार अयोध्या में प्रभु रामलला का दर्शन करने की थी। मन में इच्छा जो आज पूरी हो गयी। मेरी इच्छा तो थी कि पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या में रामलला का दर्शन करने आऊं लेकिन समय के कारण यह कार्य पूरा नहीं हो पाया।
उन्होंने बताया कि रामलला के दर्शन से पहले प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी में मत्था टेका फिर रामलला का दर्शन किया। उन्होंने बताया च्च् प्रभु से हमने प्रार्थना किया कि हमारे संकट को समाप्त करें। उड़ीसा प्रसिद्ध को समृद्ध बनाने में नया उड़ीसा बनाने का आशीर्वाद दें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एक विकसित भारत बनाने जा रहे हैं। उनके लिये भी प्रार्थना किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में भी अतिथि भवन बने जिससे उड़ीसा के लोगों को आने और रहने में कोई तकलीफ न हो। हमारी सरकार इस पर विचार कर रही है। प्रयागराज में बहुत ही अच्छा आयोजन था। उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कुंभ मेला में अच्छी व्यवस्थायें की थीं। लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हुई। उड़ीसा के जो लोग महाकुंभ में आये थे उन्होंने भी बड़ी तारीफ की है। इतनी अच्छी व्यवस्था में साठ करोड़ लोग अमृत स्नान कर चुके हैं।एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उड़ीसा राज्य की जीडीपी काफी बढ़ रही है और उड़ीसा सरकार ने बीते दिनों बजट भी बहुत अच्छा प्रस्तुत किया है।