
लखनऊ। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ( केजीएमयू) डेंटल विभाग ने 37 वर्षीय सूफ़िया बानो के जबड़े के ट्यूमर का सफल आपरेशन किया। ओरल एंड मैक्सिलोफेसिअल विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ. हरीराम ने इस सफल आपरेशन को अंजाम दिया। ये महिला मुंह में ऊपरी जबड़े के अन्दर और बाहर दोनों तरफ काफी बड़े ट्यूमर की वजह से लम्बे समय से परेशान थी और इस ट्यूमर की वजह से खाना भी नहीं खा पा रही थी।
डॉ. हरीराम ने बताया कि सीतापुर के इन्दौली गाँव की रहने वाली सूफिया बानों पिछले सात-आठ साल से इस ट्यूमर की समस्या से परेशान थी। इसका पिछले साल आपरेशन हुआ था, लेकिन उसके तुरंत बाद ये ट्यूमर फिर बढ़ने लगा। महिला के जबड़े में बहुत बड़ा ट्यूमर होने की वजह से कोई प्राइवेट अस्पताल आपरेशन करने को तैयार नहीं था। केजीएमयूं में इसका सफल आपरेशन हुआ। इस ट्यूमर का नाम- सेंट्रल जायंत सेल ट्यूमर है।
यह भी पढ़ें : – केजीएमयू : डेंटल के नये भवन में शुरू हुई दो विभागों की क्लीनिक
आपरेशन टीम में प्रोफ़ेसर डॉ. हरीराम के साथ रेजिडेंट डॉ. रंगीत, डॉ. निर्मल चौरसिया, डॉ. कृष्णा, डॉ. जिया के साथ एनेस्थीसिया से डॉ. शेफाली गौतम और सिस्टर-माया राजपूत शामिल थीं।