परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की दुर्घटना में मौत

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के एका क्षेत्र में नहर पुल के समीप सोमवार को परीक्षा देकर बाइक से भाइयों के साथ लौट रही एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई।पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव जैतपुर सुरैया निवासी हरि गोपाल की पुत्री सुनीता (16) अपने भाई दीपक और संतु के साथ गांव गहेरी में परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल की पहले दिन की परीक्षा देने गई थी।
घर लौटते समय रास्ते में नहर पुल के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी।इस हादसे में तीनो भाई बहन गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया।
About The Author
Post Views: 9