उधार चुकाने के लिये की चोरी,मिली जेल की हवा

हरदोई । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक ने वृद्ध माता-पिता के उपचार और अपने निकाह के दौरान लिए गए उधार को चुकाने और आर्थिक तंगी के चलते चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। आरोपी छोटी-मोटी रकम चुराने के उद्देश्य से डेयरी में घुसा था लेकिन बगल में एक ज्वेलरी की दुकान में भी उसने छत के रास्ते से नकब लगाकर लाखों के जेवर चोरी कर लिए।
घटना के बाद ज्वेलरी शॉप के मालिक ने घटना को लेकर दूसरे ज्वेलर सहित दो लोगों को नामजद किया था लेकिन जब पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश की तो चोरी की वारदात अंजाम देने वाला दूसरा निकला। पुलिस ने आज आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से लाखों रुपए के चोरी किए हुए जेवर और नगदी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक आर्थिक तंगी के चलते आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ बताया कि नूर आलम जो संडीला कोतवाली इलाके के नवीनगर मोहल्ले का रहने वाला है. इसको 11 तारीख की रात्रि ललित ज्वैलर्स और पारस डेयरी के यहां से हुई चोरी की वारदात के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 22 छोटे बड़े हार , दो गुलबंद ,अंगूठी 115 ,कान के टॉप्स 6 जंजीर , पेंडल ,एक मांग टीका, एक लॉकेट, 8 कुंडल, 40 चांदी के कड़े 18 अदद कान की कानोती ,46 चांदी की बिछिया, तीन चांदी की कटोरी तीन चांदी के दीपक ,एक गिलास और चांदी के 2000 व 500 के 10 नोट एवं 10652 रुपए नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी नूर आलम ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता वृद्ध हैं जो उसके साथ रहते हैं इसके अलावा उसने कुछ दिन पहले निकाह भी किया था जिसका उधार उस पर चल रहा है इधर कुछ दिनों से वह आर्थिक रूप से परेशान भी था और घर का खर्च चलाने के लिए उसने कई लोगों से उधर भी ले रखा था जो उसे लगातार पैसा लौटाने के लिए दबाव बनाए हुए थे।