श्रद्धालुओं की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख प्रकट किया

शिमला । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को सोलन से प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक निजी बस के कौशांबी में सड़क दुर्घटनाग्रस्त होने पर दु:ख प्रकट किया है।
श्री सुक्खू ने प्रदेश के अधिकारियों को इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क बनाये रखने के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से घायलों को हर संभव सहायता दी जायेगी। वह घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
सोलन जिले के कुनिहार से एक बस 40 श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी, कौशांबी में बस हादसे का शिकार हो गयी। इस हादसे में सभी श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं, जिनमें से आठ लोगों की हालत गंभीर है।
About The Author
Post Views: 23