जम्मू-कश्मीर में सेना के शिविर में सैनिक ने खुद को गोली मारी

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सेना के एक शिविर में रविवार तड़के एक सैनिक ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि 26 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात सिपाही विजय कुमार ने तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर धर्मुंड सैन्य अस्पताल में खुद को गोली मार ली।
जिस दौरान यह घटना हुई उस दौरान कुमार संतरी ड्यूटी पर तैनात थे।उन्होंने बताया कि सिपाही ने यह कदम क्यों उठाया इसका कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रामबन जिला अस्पताल में भेज दिया गया है।अधिकारियों के अनुसार, कुमार राजस्थान के मूल निवासी थे और लगभग दो महीने की छुट्टी लेने के बाद 28 मार्च को अपनी ड्यूटी पर लौटे थे।
About The Author
Post Views: 13