वाराणसी में नाव पलटने से छह यात्री नदी में गिरे,सभी सुरक्षित

वाराणसी । उत्तर प्रदेश में वाराणसी के दशाश्वमेध पुलिस क्षेत्र में मान मंदिर घाट पर दो नावों के टकरा कर पलटने से छह यात्री नदी में गिर गये लेकिन लाइफ जैकेट पहने रहने के कारण सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
अपर पुलिस आयुक्त एस चिन्नापा ने शुक्रवार को बताया कि दो निजी नावें आपस में टकरा गयी, जिनमें एक बड़ी नाव थी जिसमें लगभग 58 यात्री सवार थे और दूसरी छोटी नाव जिसमें छह यात्री सवार थे। हादसे के बाद छोटी नाव गंगा नदी में पलट गई जिसमें सभी छह यात्री नदी में गिर गए लेकिन सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी इसलिए कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद एनडीआरएफ, जल पुलिस और पीएसी के जवानों ने सभी छह यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। उनमें से दो को मामूली चोट आई और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।श्री चिन्नापा ने कहा, नाव मालिकों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।