शाहिद कपूर की फिल्म देवा का नया गाना मर्जी चा मालिक रिलीज

मुंबई। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा का नया गाना मर्जी चा मालिक रिलीज हो गया है। फिल्म देवा, 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है। इस बीच निर्माताओं ने’ देवा का नया गाना’मर्जी चा मालिक रिलीज कर दिया है, जिसमें शाहिद का धांसू अवतार दिख रहा है।
यह भी पढ़ें :- आपार आईडी व यू-डायस पर डाटा फीडिंग न करने पर स्कूलों को चेतावनी
मलयालम सिनेमा के मशहूर निर्देशक रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी फिल्म देवा एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसका जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने निर्माण किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म देवा ने भारतीय बाजार में तीन दिनों में करीब 20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
About The Author
Post Views: 25