शाहिद कपूर अच्छे अभिनेता के साथ- साथ अच्छे थेरापिस्ट भी: पूजा हेगड़े

नयी दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने शाहिद कपूर को एक अच्छा अभिनेता के साथ- साथ एक अच्छा थेरेपिस्ट भी बताया है। राजधानी दिल्ली में फ़ल्मि देवा के प्रमोशन के लिये शाहिद कपूर के साथ पहुंची पूजा हेगड़े ने प्रेस वार्ता में इस फ़ल्मि के सेट के बारे में बात करते हुये शाहिद को एक अच्छा पार्टनर बताया।
पूजा हेगड़े ने इस फ़ल्मि के लिए हाँ कहने की वजह बताते हुये कहा, च्च्कभी-कभी मैं फ़ल्मि की कहानी को देख कर उसमें काम करने के लिए हाँ कहती हूँ, कभी फ़ल्मि के निर्देशक को देख कर हाँ कहती हूँ लेकिन देवा के लिए मैंने हाँ इसलिए कहा क्योंकि मुझे इस फ़ल्मि में मुझे मेरा किरदार पसंद आया।
मलयालम सिनेमा के मशहूर निर्देशक रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी फिल्म देवा एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसका स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स ने निर्माण किया है। फ़ल्मि ‘देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।