रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की बड़ी जीत : दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराया

वडोदरा। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम के तीन-तीन विकेट के बाद कप्तान स्मृति मंधाना और डेनी व्याट हॉज के बीच शतकीय साझेदारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर दो मैच में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।दिल्ली के 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने कप्तान मंधाना की 47 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 81 रन की पारी और डेनी व्याट हॉज (42 रन, 33 गेंद, सात चौके) के साथ उनकी पहले विकेट की 107 रन की साझेदारी की बदौलत 16.2 ओवर में दो विकेट पर 146 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।दिल्ली की टीम इससे पहले रेणुका (23 रन पर तीन विकेट), जॉर्जिया (25 रन पर तीन विकेट), किम गार्थ (19 रन पर दो विकेट) और एकता बिष्ट (35 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 19.3 ओवर में 141 रन पर ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें :- मायावती ने चुनावों में कथित विदेशी हस्तक्षेप पर जतायी चिंता
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि उनके अलावा सिर्फ सारा ब्राइस (23) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं।लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी को स्मृति और डेनी की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। स्मृति ने मारिजेन कैप के पहले ही ओवर में दो चौके मारे और फिर मीनू मनि पर भी दो चौके जड़े। डेनी ने भी शिखा पांडे के दो ओवर में चार चौके मारे। स्मृति ने अरुंधति रंड्डी पर पारी का पहला छक्का जड़ा जिससे टीम ने पावर प्ले में बिना विकेट गंवाए 57 रन जोड़े। स्मृति और डेनी ने मैदान पर चारों और शॉट खेले और कई आकर्षक बाउंड्री लगाई।स्मृति ने जेस जोनासेन पर लगातार दो चौके और एक रन के साथ सिर्फ 27 गेंद में अपना सबसे तेज डब्ल्यूपीएल अर्धशतक पूरा किया।डेनी हालांकि 34 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रही जब जेमिमा ने जोनासेन की गेंद पर उनका आसान कैच टपका दिया।स्मृति ने मारिजेन पर छक्का जड़ा जिससे टीम ने 10वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया। अरुंधति ने अगले ओवर में डेनी को जेमिमा के हाथों कैच कराके आरसीबी को पहला झटका दिया।
स्मृति ने जोनासेन पर भी छक्का जड़ा लेकिन शिखा की गेंद पर पवेलियन लौट गई।इस समय आरसीबी को जीत के लिए नौ रन की दरकार थी और रिचा घोष (नाबाद 11) ने अरुंधति पर छक्का जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरी ही गेंद पर शेफाली वर्मा (00) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने रेणुका की गेंद पर मिड ऑफ पर स्मृति को आसान कैच थमाया। मेग लेनिंग (17) ने रेणुका पर दो चौके मारे और फिर किम पर भी चौका जड़ा। जेमिमा ने एकता पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर वीजे जोशिता पर भी दो चौके और एक छक्का मारा।
दिल्ली ने पावर प्ले में एक विकेट पर 55 रन बनाए। जॉर्जिया ने जेमिमा को रिचा घोष के हाथों स्टंप कराया जबकि किम ने लेनिंग को एलिस पैरी के हाथों कैच कराके दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन किया। अनाबेल सदरलैंड (19) ने एकता पर छक्का जड़ा लेकिन रेणुका के अगले ओवर में स्मृति को कैच थमा बैठी। एकता ने इसके बाद जेस जोनासेन (01) को मिडविकेट पर कनिका आहुजा के हाथों कैच कराके दिल्ली का स्कोर 12वें ओवर में पांच विकेट पर 87 रन किया। दिल्ली के रनों का शतक 13वें ओवर में पूरा हुआ। एकता ने अगले ओवर में अनुभवी मारिजेन कैप (12) को पवेलियन भेजकर दिल्ली को छठा झटका दिया। सारा ब्राइस (23) ने एकता और कनिका पर चौका जड़े लेकिन जॉर्जिया की गेंद पर विकेटकीपर रिचा को कैच दे बैठीं। जॉर्जिया ने इसी ओवर में अपनी ही गेंद पर राधा यादव (00) का भी कैच लपका। रेणुका ने 19वें ओवर में शिखा पांडे (14) को आउट किया जबकि गार्थ ने अरुंधति रेड्डी (04) को पैरी के हाथों कैच कराके दिल्ली की पारी को समेटा।