रितेश पांडेय का रोमांटिक गाना ‘लाजे लागता रिलीज

मनोरंजन । अभिनेता-गायक रितेश पांडेय का नया रोमांटिक गाना लाजे लागता रिलीज हो गया है। लाजे लागता ,गाना जेएमएफ भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।इस गाने के गीतकार आर.आर. पंकज और संगीतकार प्रियांशु हैं। इस गाने को रितेश पांडेय ने गाया है।
रितेश पांडेय ने कहा, लाजे लागता मेरे दिल के बेहद करीब है। इस गाने में प्यार और रिश्तों की जो मिठास है, वह हर किसी को अपनी ओर खींचेगी। फैंस से मिले प्यार और प्रतिक्रिया से मैं बेहद उत्साहित हूं। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि मैं अपने दर्शकों को कुछ नया और खास दूं, और’लाजे लागता उसी दिशा में एक प्रयास है।
लाजे लागता गाने में पूरी टीम ने अपना दिल लगाया है, और इसका परिणाम दर्शकों के प्यार के रूप में सामने आ रहा है। आपका प्यार ही मेरी ताकत है। आगे भी मैं ऐसे ही गाने लाने का प्रयास करता रहूंगा।