पुलकित सम्राट’ग्लोरी के अगले शेड्यूल के लिए पंजाब के लिये रवाना

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट अपनी आगामी थ्रिलर’ग्लोरी के अगले शेड्यूल के लिए पंजाब के लिये रवाना हो गये हैं। पुलकित सम्राट नेटफ्लिक्स की आने वाली हाई-ऑक्टेन थ्रिलर’ग्लोरी के साथ ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसमें वह मुक्केबाज की भूमिका में नजर आयेंगे।
पुलकित अपने बहुप्रतीक्षित ओटीटी डेब्यू,’ग्लोरी के अगले चरण की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पुलकित को आज हवाई अड्डे पर देखा गया जब वह’ग्लोरी के अगले शेड्यूल के लिए पंजाब के लिए रवाना हुए। पुलकित ने सोशल मीडिया पर लिखा, पंजाबियों की भूमि के लिए रवाना।
About The Author
Post Views: 27