राष्ट्रपति मुर्मू ने महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया

नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को महाकुंभ में भगदड़ मचने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ के संगम क्षेत्र में बुधवार तड़के पवित्र स्नान करने बड़ी संख्या में पहुंचे तीर्थयात्रियों के बीच भगदड़ मचने से कई लोग हताहत हुए।
मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हों। यह घटना रात एक से दो बजे के बीच हुई जब कुछ श्रद्धालु अखाड़ा मार्ग पर लगे अवरोधकों पर चढ़ गए।
यह भी पढ़े : शाहिद कपूर अच्छे अभिनेता के साथ- साथ अच्छे थेरापिस्ट भी: पूजा हेगड़े
About The Author
Post Views: 34