पॉकेट में आसमान एक बहुत ही अलग और खास कहानी : फरमान हैदर

मुंबई । स्टार प्लस के शो पॉकेट में आसमान में दिग्विजय की भूमिका निभा रहे अभिनेता फरमान हैदर का कहना है कि इस शो में बहुत ही अलग और खास कहानी है और यही बात हमारे शो को बाकी से अलग बनाती है।
स्टार प्लस भावनात्मक रूप से दमदार और दिल को छू लेने वाले कंटेंट के साथ नया शो पॉकेट में आसमान लेकर आया है।
यह शो रुद्राणी उर्फ रानी की यात्रा को दर्शाएगा, जिसे अभिका मलाकर निभा रही हैं। रानी की ङ्क्षजदगी में बड़ा मोड़ तब आता है, जब उसके पति दिग्विजय (फरमान हैदर द्वारा निभाया गया किरदार) उसे एक मुश्किल फैसला लेने को कहते हैं,करियर को चुनना या मां बनना। लेकिन रानी हार मानने वाली नहीं है। वह ठान लेती है कि न तो वह अपने सपनों को छोड़ेगी और न ही अपने परिवार को। फरमान हैदर, जिन्होंने इससे पहले सावी की सवारी में अपनी पहचान बनाई थी, इस शो में दिग्विजय का किरदार निभा रहे हैं। फरमान हैदर ने कहा, पॉकेट में आसमान एक बहुत ही अलग और खास कहानी है।
यही बात हमारे शो को बाकी से अलग बनाती है।अपने किरदार दिग्विजय में जान डालने के लिए, मैंने अपने बचपन के उस समय को याद किया, जब हम सबके अंदर एक गुस्सा और बेचैनी होती है। मैंने उस गुस्से और जोश को अपने किरदार में शामिल किया जिससे वह असली और खास लगे।मैं मानता हूं कि अब समय आ गया है