हीवेट पॉलीटेक्निक: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

लखनऊ । हीवेट पॉलीटेक्निक, महानगर, लखनऊ की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का आज दिनांक 20.02.2025 को शुभारम्भ हुआ । प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय श्री मुकेश शर्मा, सदस्य- विधान परिषद, उ०प्र० द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डा० सुधाकर अस्थाना एवं प्रबन्ध समिति के अन्य सदस्य श्री राजेश कुमार व श्री संजय कुमार, श्री हरीश चन्द्र लोधी, सभासद तथा अन्य पालीटेक्निक संस्थाओं के प्रधानाचार्यगण उपस्थित थे। संस्था के प्रधानाचार्य श्री कुन्दन सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों को खेलकूद के महत्व से अवगत कराया जीवन में संतुलन का महत्व समझाया।
कार्यक्रम का आरंभ 800 मी0 की दौड़ (बालक वर्ग) से किया गया जिसमें आकाश बाबू, द्वितीय वर्ष मैकेनिकल इंजी0 ने– गोल्ड मेडेल, मंटू यादव, द्वितीय वर्ष इलेक्ट्रिकल इंजी0 ने सिल्वर मेडेल तथा अनुज मिश्रा, प्रथम वर्ष मैकेनिकल इंजी० ने ब्रोन्ज मेडेल प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 200 मी0 दौड़ में सुधा यादव अंतिम वर्ष सिविल इंजी० ने- गोल्ड मेडेल, कोमल यादव, प्रथम वर्ष मैकेनिकल इंजी० ने- सिल्वर मेडेल तथा लवी मौर्या, अंतिम वर्ष इलेक्ट्रिकल इंजी० ने ब्रोंज मेडेल प्राप्त किया । खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कल दिनांक 21.02.2025 को प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डा० सुधाकर अस्थाना द्वारा किया जायेगा ।