ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार छात्र की मौत

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार की सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के सत्यम मिश्रा (23) सोमवार सुबह करीब नौ बजे मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सत्यम मिश्रा 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए जनपद गाजीपुर में अपने परीक्षा केन्द्र गया था, जिसकी आज जीव-विज्ञान की परीक्षा निरस्त हो गई। इसके बाद सत्यम अपने घर लौट रहा था, जैसे ही वह सिपाह रेलवे क्रॉसिंग से 100 मीटर आगे गया सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक का पिछला पहिया सत्यम के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्वाई की जा रही है।