मोदी दिल्ली में कर सकते हैं तीन चुनावी सभाओं को संबोधित

नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी सप्ताह में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिये पूरा जोर लगा रही है और इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री मोदी की रैलियां के स्थल के बारे में फैसला नहीं हुआ है, लेकिन वह 29 जनवरी को यहां पर चुनावी रैली को संबोधित कर सकते हैं।
इसके अलवा श्री मोदी के 31 जनवरी और दो फरवरी को भाजपा तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने की उम्मीद है। गौरतलब है कि दिल्ली में भाजपा 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसने एक-एक सीट जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी (पासवान) को दिया है।
उल्लेखनीय है कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिये पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को मतगणना करायी जायेगी।