अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचे योजनाएं : महापौर सुषमा खर्कवाल

लखनऊ। प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय आयोजन शुरू हुआ था। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि धरती पर डाक्टर और नर्स भगवान के समान हैं। मरीज को उतना फायदा इंजेक्शन और दवा से नहीं होता है जितना फायदा मृदु भाषा और अच्छे व्यवहार से होता है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सहित सभी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी अपनी ओर से इसका पूरा प्रयास करें।
विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में आठ साल में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं। जनपद में जिला स्वास्थ्य समिति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम स्वास्थ्य सेवाएं को लगातार बेहतर करने का प्रयास कर रही हैं।
स्वास्थ्य शासन की प्राथमिकताओं में हैं : सीएमओ
सीएमओ डॉ. एन. बी. सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य शासन की प्राथमिकताओं में है। डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, ई वाउचर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य को लेकर कई नई योजनाएं चला रही है, चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है। पीएचसी और स्वास्थ्य उपकेंद्रों को मजबूत कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए हैं जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति की गई है और यहां पर 14 महत्वपूर्ण जांचें की जाती हैं। गैर संचारी रोगों, हृदय रोग, डायबिटीज की स्क्रीनिंग के साथ टेलीकंसल्टेशन की सेवा भी मुहैया कराई जा रही है। बताया कि अब तक जनपद में 27,000 गर्भवतियों को ई वाउचर निर्गत किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा सनातन सुरक्षित रहेगा, तो देश सुरक्षित रहेगा
आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में अब तक लगभग 9.00 लाख लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किए जा चुके हैं। जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध 52 सरकारी एवं 270 निजी अस्पतालों द्वारा अब तक लगभग 4.00 लाख लाभार्थियों को 608 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है ।