महापौर और नगर आयुक्त ने ली स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर अहम बैठक

लखनऊ। स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में लखनऊ की रैंकिंग को सुधारने के लिए महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर निगम के सभागार में बुधवार को बैठक ली। बैठक में महापौर ने कई सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने साफ कहा कि इस अगर इस बार लखनऊ की रैंकिंग स्वच्छ सर्वेक्षण में गिरी तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता ही हमारा काम है और अगर ये सही से नहीं हो रहा है तो इसको लेकर कार्रवाई अब शुरु की जा चुकी है। अगर इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर की रैंकिंग नहीं आई तो अपर नगर आयुक्त से लेकर जोनल अधिकारी, जेडाएसओ और एसएफआई सभी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी खुले में कूड़ा नहीं दिखना चाहिए। सभी पड़ाव घर जल्द से जल्द तैयार करें।
महापौर ने समस्त अपर नगर आयुक्त और जोनल अधिकारियों को कड़ाई से आदेश दिया है कि वो अपने-अपने जोन में सुबह 6 बजे से निरीक्षण करेंगे। ऐसे में किसी भी जोन में गंदगी व कड़ा पाए जाने पर तुरंत उसपर कार्रवाई करवाने की जिम्मेदारी उस जोन के अधिकारी की है। महापौर ने पूरे शहर के सभी कमर्शियल एरिया की सफाई दिन में दो बार करने के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में 30 से अधिक बाजार हैं ऐसे में सभी जगह पर दिन में दो बार झाड़ू लगेगी। एक बार दिन में और एक बार रात में सफाई कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें : – अवध बस डिपो के सामने बनेगा बस हॉल्ट
महापौर ने जीएम जलकल को इस बैठक में आदेश दिया कि शहर में कहीं भी उन्हें सीवर ओवरफ्लो होता नहीं दिखना चाहिए। इसके साथ ही कहीं भी नालियां चोक हैं तो उसे भी तुरंत साफ कराया जाए। अगर किसी भी क्षेत्र में सीवर या नाली का पानी सड़कों पर आ रहा है तो उसे भी तत्काल प्रभाव से सही कराया जाए। महापौर ने कहा कि 30 मार्च तक शहर के सभी वार्ड में पड़ाव घर, ट्रांसफर स्टेशन, रिकवरी फैसिलिटी सेंटर बनकर तैयार हो जाने चाहिए। उन्होंने बैठक में कहा कि सोमवार 24 फरवरी से वो खुद नगर आयुक्त के साथ पूरे शहर में निरीक्षण करेंगी। इसके साथ ही वो हर रोज एक वार्ड का पूरी तरह एक-एक गली में जाकर दौरा करेंगी। ऐसे में अगर उन्हें कहीं भी कोई कमी मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि होली से पहले सभी निगम कर्मचारियों और कार्यदाई संस्था के कर्मियों की सैलरी उनके खाते में चली जानी चाहिए।