मनोज तिवारी ने शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार की तारीफ की

मुंबई । जानेमाने गायक-अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी ने डिज़्नी+ हॉटस्टार के शो’ठुकरा के मेरा प्यार की तारीफ की है। शो’ठुकरा के मेरा प्यारअपनी अछ्वुत सफलता के साथ देशभर के दर्शकों के दिलों को छू रही है।
हाल ही में मनोज तिवारी ने इस शो की प्रशंसा की और बताया कि कैसे यह दर्शकों की भावनाओं को गहराई से जोड़ता है। मनोज तिवारी ने कहा, हाल ही में मैंने यह भावनात्मक सीरीज देखी और तब से मेरा दिल भारी हो गया है।
यह रिश्तों की ऐसी जबरदस्त भावनात्मक यात्रा है कि देखने के बाद हर कोई सोच में पड़ जाएगा! शानविका चौहान का परिवार, प्रेम में हुआ दिल का दर्द,सब कुछ अंदर तक झकझोर कर रख देता है। प्यार और उसकी पीड़ा… ज्यादा नहीं कह सकता, लेकिन इसे आपको खुद देखना होगा।’ठुकरा के मेरा प्यार को मिस करना नामुमकिन है। यह सिर्फ मेरी सिफारिश नहीं, बल्कि यह शो सच में आपके दिल को छू जाएगा।