पुरुष और महिला बास्केटबॉल तीन गुणा तीन के चैम्पियन बनें

देहरादून । मध्य प्रदेश और तेलंगाना ने मंगलवार को यहां 38वें राष्ट्रीय खेलों के दोनों वर्गों के फाइनल में केरल को हराकर क्रमश: पुरुष और महिला बास्केटबॉल तीन गुणा तीन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। मध्य प्रदेश ने केरल के खिलाफ पुरुष वर्ग के कड़े मुकाबले में 22-20 से जीत हासिल की, जबकि तमिलनाडु ने तेलंगाना को 21-16 से हराकर कांस्य पदक जीता।
महिलाओं के फाइनल में तेलंगाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केरल पर 21-11 की जीत के साथ अपने खिताब का बचाव किया। तेलंगाना ने गोवा में 2023 के राष्ट्रीय खेलों में भी जीत दर्ज की थी।महिला वर्ग में कांस्य पदक मध्य प्रदेश ने जीता। टीम ने करीबी मुकाबले में तमिलनाडु को 14-12 से मात दी।
About The Author
Post Views: 26