बिजली का बिल सही करने के एवज में लेसा के बाबू ने ली ऑनलाइन रिश्वत

लखनऊ। डालीगंज निवासी महिला राजेश्वरी गुप्ता ने आरोप लगाया कि लिपिक संजीव और नवनीत ने उनके बिजली बिल संशोधन के नाम पर रिश्वत की मांग की। राजेश्वरी ने एमडी मध्यांचल से लिखित शिकायत करते हुए कहा कि बाबू संजीव ने बिल बढ़ा देने की धमकी देते हुए उनके पुत्र से 5000 रुपये घूस वसूल ली। संजीव ने यह रकम ऑन लाइन ली है जिसका मोबाइल स्क्रीन शॉट भी उन्होंने बतौर सबूत एमडी को प्रेषित किया है।
डालीगंज के मुकारिम नगर निवासी राजेश्वरी गुप्ता पत्नी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने शपथ पत्र पर एमडी मध्यांचल से भ्रष्टïचार की शिकायत की है। राजेश्वरी ने अपने पत्र में लिखा कि पिछले दिनों वह विद्युत बिल (आईडी 8841500000) संशोधन के लिए एसडीओ इक्का स्टैण्ड अजीत कुमार के पास गई थीं। एसडीओ ने उन्हें क्लर्क संजीव और नवनीत के पास भेजकर बिल ठीक कराने को कहा। जब वह बाबू संजीव से मिलीं तो उसने कहा कि बिल ठीक कराने के लिए 25,000 रुपये रिश्वत देनी होगी। राजेश्वरी का कहना था कि उनका मकान बीते बीस साल से खाली पड़ा है। इसके बावजूद संजीव ने बिल ठीक करने के नाम रिश्वत की मांग की।
यह भी पढ़ें :- मायावती ने चुनावों में कथित विदेशी हस्तक्षेप पर जतायी चिंता
राजेश्वरी का आरोप है कि संजीव ने उनसे यह भी कहा कि अगर रिश्वत के पैसे नहीं मिले तो बिल बढ़ा देगा। उन्हें डरा धमकाकर बेटे मनोज कुमार से ऑनलाइन 5000 रुपये 28 जनवरी को ट्रांसफर करा लिए थे। राजेश्वरी ने शिकायत के साथ मोबाइल का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है। इससे पता चलता है कि पांच हजार रुपये संजीव को ट्रांसफर किए गए हैं। राजेश्वरी ने एमडी मध्यांचल से इस प्रकरण में कार्रवाई करने की मांग की है।