केजरीवाल ने 15 गारंटी के साथ आप का घोषणा पत्र जारी किया

नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) ने रोजगार और महिला सम्मान योजना समेत 15 गारंटी के साथ सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि केजरीवाल की पक्की गारंटी होती है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा, अस्पतालों-मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त इलाज जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं-प्रवक्ताओं ने भाषणों में साफ कर दिया है कि उनकी सरकार बनी तो दिल्ली में मुफ्त योजनाएं बंद होंगी। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनी तो दिल्ली के युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी होगी ।
महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को हर महीने 2100 रुपये उनके बैंक अकाउंट में दिए जाएँगे। संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ऊपर के बुर्जुगों के इलाज की गारंटी, जिसके तहत इलाज पर आने वाला सारा खर्च दिल्ली सरकार देगी।
पानी के गलत बिलों को माफ किया जाएगा, 24 घंटे साफ पानी, यमुना को साफ करने, दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने, डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना के तहत दलित समाज के बच्चों को विदेश की किसी विश्विद्यालय में दाखिला कराने, छात्रों को फ्री बस और दिल्ली मेट्रो में किराए में 50 प्रतिशत की छूट तथा पुजारी और ग्रंथी योजना के तहत हर महीने 18 हजार रुपये मानदेय दिया जायेगा।
इसके साथ ही बिजली बिल और पानी के बिल का फायदा किराएदारों को भी मिलेगा। श्री केजरीवाल ने कहा कि सीवर कई जगह चोक हैं। सरकार बनने के 15 दिनों के अंदर ठीक किया जाएगा। इसके अलावा राशन कार्ड खोले जाएंगे, जिससे गरीबों को फायदा मिल पाएगा।
ऑटो, टैक्सी और ई रिक्शा चालकों की बेटी की शादी में आप सरकार एक लाख रुपए की मदद करेगी। साथ ही 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। दिल्ली की कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए आरडब्ल्यूए को निजी सुरक्षा गार्ड रखने की गारंटी होगी।