मिल्कीपुर का चुनाव जिताने वाले जाबांजों का हो सम्मान:अखिलेश

लखनऊ । अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा चुनाव महाकुंभ की तरह ही है फिर 144 साल बाद देखने को मिलेगा और जिताने वाले जांबाजों को सम्मान मिलना चाहिए।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा। हम हार से कई बार सीखते हैं। हार से सीखना ही आने वाले समय के लिए रास्ता बनाता है। अखिलेश ने कहा च्च् मैंने मीडिया से विशेष रूप से कहा था कि आपको यह चुनाव विशेष रूप से देखना चाहिए। महाकुंभ की तरह ऐसा उपचुनाव 144 साल बाद ही देखने को मिलेगा। आपसे मौका चूक गया। लोकतंत्र के जिन जाबांजों ने यह चुनाव जिताया है। उन्हें प्रमाणपत्र मिलना चाहिए, सम्मान मिलना चाहिए। उनको लोकतंत्र के जाबांज के रूप में कोई न कोई तो सम्मान करे।
About The Author
Post Views: 25