अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : कैंसर के रोकथाम के लिए जरूरी है बेहतर जीवनशैली : डॉ. विभोर महेंद्रु

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेमिनार
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय में ‘हिम्मत, हौसला और सही इलाज’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केजीएमयू के कैंसर स्पेशलिस्ट और सर्जन डॉ. विभोर महेंद्रु ने कैंसर हेल्थ विषय पर अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पर काबू पाने के लिए सजगता, रोकथाम, बेहतर इलाज और सही जीवनशैली को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कैंसर को नियंत्रित करने के लिए पोषणयुक्त आहार, मानसिक संतुलन, और नियमित चिकित्सकीय जांच बेहद आवश्यक हैं। सही जीवनशैली अपनाकर, जैसे कि ताजे फल और सब्जियों का सेवन, शारीरिक व्यायाम और तनाव से बचाव, हम इस बीमारी से काफी हद तक बच सकते हैं।
प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि विश्नोई ने कहा कि कैंसर के प्रति सजग रहना और बचाव रखना ही इस बीमारी से मुक्ति का सबसे प्रभावी तरीका है। उन्होंने बताया कि कैंसर से बचने के लिए हमारी दिनचर्या में कुछ छोटे-छोटे बदलावों से हम इस गंभीर बीमारी को नियंत्रित कर सकते हैं। स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम और नियमित स्क्रीनिंग की आदतें अपनाकर हम कैंसर जैसी बीमारियों से बच सकते हैं।
महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर विनीता लाल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सप्ताह महिला सशक्तिकरण और जागरूकता का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है, जिससे छात्राएं और महिलाएं न केवल अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होती हैं, बल्कि विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भी जागरूक होती हैं।
यह भी पढ़ें : – जटिल बीमारियों में कारगर है हर्बल दवा : डॉ. एस अहमद
कार्यक्रम के अंत में डॉ. ज्योति ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं को उनके अधिकारों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, प्रोफेसर शरद कुमार वैश्य, प्रोफेसर संजय बरनवाल, प्रोफेसर कंचनलता और अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।