कर्नाटक में अज्ञात बदमाशों ने एटीएम तोड़कर 18 लाख रुपए चुराए

कलबुर्गी (कर्नाटक) । कर्नाटक के कलबुर्गी में बुधवार तड़के कुछ अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर की मदद से बिना सुरक्षा वाले एसबीआई एटीएम को कथित तौर पर तोड़कर 18 लाख रुपए नकद चुरा लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि यह वारदात यहां रामनगर क्षेत्र में तड़के तीन बजे हुई। पुलिस के मुताबिक, एटीएम कियोस्क में घुसने के बाद बदमाशों ने कथित तौर पर अपनी पहचान छिपाने के प्रयास में सीसीटीवी कैमरों पर काला पेंट छिड़क दिया। इसके बाद उन्होंने गैस कटर की मदद से दो एटीएम में से एक को तोड़ दिया और नकदी लेकर चंपत हो गए। उन्होंने दूसरी मशीन को यूं ही छोड़ दिया, क्योंकि उसमें पैसा नहीं था।
प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एटीएम में मंगलवार शाम करीब छह बजे नकदी डाली गई थी। पुलिस ने कहा कि वह इस घटना की कड़ियों को फिर से जोड़ने और आरोपियों की पहचान करने के लिए कियोस्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है। उसने कहा कि घटना के समय एटीएम कियोस्क के अंदर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।