बरेली में प्रेमी संग मिलकर पति को दिया जहर, गला दबाकर की हत्या

बरेली । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में संविदा पर तैनात सफाई कर्मी केहर सिंहकी हत्या उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी पत्नी ने मृतक को पहले खाने में जहर दिया, फिर प्रेमी की मदद से गला दबा कर हत्या कर दी। वारदात को खुदकुशी का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया गया। आरोपी प्रेमी -प्रेमिका को शुक्रवार को जेल भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने शुक्रवार में बताया कि कमरे का बंद दरवाजा आत्महत्या का संकेत दे रहा है। फिलहाल, पुलिस दोनों नामजद रेखा (25) और पिंटू (25) आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही हर संभावित बिंदुपर जांच कर रही है। पुलिस ने शुक्रवार को मेडिकल के बाद जेल भेज दिया है। कमरा अंदर से बंद होने का पेच फंसा है।
फिलहाल, केसर के भाई की तहरीर पर केहर की पत्नी व उसके प्रेमी पिंटू के खिलाफ हत्या किये जाने की थाना फतेहगंज पश्चिमी वूमेन रिपोर्ट दर्ज की गई है ।श्री मिश्रा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्ट्रंगुलेशन (गला दबाना) लिखा है। जहर की आशंका में में विसरा भी सुरक्षित किया गया है। इस पर पुलिस ने केहर की पत्नी से पूछताछ की। शुरुआत में वह टालमटोल करती रही, पर बाद में खाने में जहर देने की बात स्वीकार कर ली।
हालांकि, गला दबाने व फंदे से लटकाने से इन्कार कर दिया। गौरतलब है कि 13 अप्रैल को केहर सिंह का शव किराये के कमरे में लटका मिला था। पुलिस के मुताबिक,सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। खिड़की भी बंद थी। शव फंदे से उतारा गया तो सभी मान रहे थे कि किसी वजह से परेशान होकर केहर सिंह ने आत्महत्या कर ली है।केहर सिंह के भाई अशोक ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया है कि केहर की पत्नी के पिंटू से प्रेम संबंध हैं। केहर सिंह को इसकी जानकारी हो गई थी। इसी वजह से इन दोनों ने उनको रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।