
प्रयागराज । संगम नगरी में शनिवार को बड़ी धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई। संगम तट पर स्थित लेटे हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया, वहीं सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के बाहर सुबह से ही पूड़ी सब्जी और हलवा का भंडारा चला। लेटे हनुमान मंदिर के एक सेवादार ने बताया कि आज सुबह मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट खोले गए और सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है।
इस दौरान, बड़ी संख्या में लोग मन्नतें पूरी होने पर गाजे-बाजे के साथ निशान (झंडा) लेकर भी यहां आ रहे हैं। हनुमान जयंती के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक भारती ने बड़े हनुमान मंदिर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिसकर्मियों के साथ दौरा कर शांति एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया। अभिषेक भारती ने बताया कि नगर में सभी प्रमुख मंदिरों के आसपास शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। वहीं, अलग-अलग थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में गश्त कर रही है।