टैम्पो पलटने से उसमें सवार पांच छात्र घायल

बरेली । बरेली शहर के थाना सीबीगंज क्षेत्र में शुक्रवार को एक टैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक स्कूल टैम्पो पलट गया जिससे उसमें सवार पांच छात्र घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीबीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुरेश चंद गौतम ने बताया कि क्षेत्र में टैम्पो पलटने से पांच छात्र घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से टैम्पो को टक्कर मारी थी, जिस वजह से यह घटना हुई।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस ने लोगों की मदद से टैम्पो सीधा करके बच्चों को उसमें से निकाला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बच्चों को तत्काल पड़ोस के अस्पताल भिजवाया।
About The Author
Post Views: 21