बाराबंकी: रसोई गैस सिलेंडर से रिसाव के बाद लगी आग, पांच झुलसे

बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हैदरगढ़ थानाक्षेत्र में रविवार को खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में रिसाव होने के बाद आग लग जाने से इसकी चपेट में आकर मां-बेटी समेत पांच लोग झुलस गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना थाना हैदरगढ़ क्षेत्र के बम्हरौली गांव की है। गांव के निवासी रामखेलावन की पत्नी सीतापति रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से सीतापति (40), इनकी पुत्री शशि (16), अंकुल (8), पीहू (6), मोहिनी (10) को झुलसी अवस्था में हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया। स्थानीय नागरिकों के अनुसार 6 फरवरी को सीतापति ने अपनी बेटी की शादी की थी।
About The Author
Post Views: 18