ईएसआईसी की देशभर में 10 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी

नई दिल्ली । कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) देशभर में 10 नए मेडिकल कॉलेज खोलने पर विचार कर रहा है। इससे वंचित या कम सुविधा वाले क्षेत्रों में ईएसआईसी खाताधारकों को सेवाएं दी जा सकेंगी। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पुणे, मानेसर, कोल्लम, सूरत, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, आसनसोल, नागपुर, पांडुनगर और मडगांव में 10 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है।
उन्होंने कहा कि ए 10 मेडिकल कॉलेज अंधेरी, बसईदारापुर, गुवाहाटी-बेलटोला, इंदौर, जयपुर, लुधियाना, नरोदा-बापूनगर, नोएडा, वाराणसी और रांची में पहले से स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों के अलावा खोले जाएंगे। ईएसआईसी ने अपनी 194वीं बैठक में 10 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। मंत्री ने आगे बताया कि ईएसआईसी 14.4 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को व्यापक, नकदी-रहित चिकित्सा देखभाल मुहैया करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के साथ जुड़ने पर भी काम कर रहा है। ऐसे में ईएसआईसी लाभार्थी पीएमजेएवाई के पैनल में शामिल अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि ईएसआईसी लाभार्थियों के लिए खर्च की कोई सीमा नहीं होगी।