फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं नेपाल से पीलीभीत में आए हाथी

पीलीभीत । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत बाघ अभयारण्य के निकट नेपाल की शुक्ला फंटा सेंचुरी से आए हाथियों के झुंड में से दो हाथी अभी भी जंगल में घूम रहे हैं और आसपास के गांवों में गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। माला रेंज के वन रक्षक रॉबिन सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि फसलों के नुकसान की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचती हैं और हाथियों को वापस जंगल में खदेड़ने की कोशिश करती हैं।
हालांकि, उन्हें नियंत्रित करना विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाथी रात में जंगल से निकलकर खेतों में घुस जाते हैं और सिरसा सरदाहा गांव जैसे इलाकों में खड़ी गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। हाथियों को भगाने के लिए किसान रात में जागने और शोर मचाने को मजबूर हैं। पिछले दो महीनों से क्षेत्र के किसान डर के साए में जी रहे हैं और रात भर अपनी फसलों की रखवाली कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथियों ने बाघ अभयारण्य की सुरक्षा बाड़ भी तोड़ दी है, जिससे स्थिति और खराब हो गई है।