लखीमपुर खीरी में बुजुर्ग ने की पुत्रवधू की हत्या

लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के मितौली क्षेत्र मे शुक्रवार तड़के एक बुजुर्ग नेपुत्र वधू की धारदार हथियार से हत्या कर दी और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम खंजन नगर मे शरीफ गाजी का परिवार रहता है। उनका पुत्र शफीक अपनी पत्नी सिम्मी (32) व चार वर्षीय पुत्री व आठ वर्षीय पुत्र के साथ पिता के साथ रहता है। आज सुबह शफीक खेत मे गन्ना छीलने गया था ।
उसके जाने के बाद पिता शरीफ ने सुबह करीब पांच बजे घर पर चाय बना रही पुत्र वधू सिम्मी पर बांके से हमला कर दिया । मौके पर ही सिम्मी की मृत्यु हो गई । शरीफ घटनास्थल पर ही बैठा रहा।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष खुद अपना गुनाह कबूल करने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । घटना का सही कारण अभी ज्ञात नही हो सका है।
About The Author
Post Views: 31