डीएम ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, सर्वाधिक दुर्घटना घाटित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

चौड़ी होगी एचसीएल रोड, 100 मीटर की बनेगी सर्विस लेन
लखनऊ । सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए गुरुवार को डीएम विशाख जी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की और सर्वाधिक दुर्घटना घाटित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए एचसीएल के पास सौ मीटर का सर्विस लेन बनाने के निर्देश दिए ताकि गलत दिशा से आने वाले लोग उक्त लेन का प्रयोग कर सकें। साथ ही एचसीएल रोड को चौड़ा करने और बीच में बने आईलैंड को हटाने के भी निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि ओवर स्पीडिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्पीड लीमिट साइन बोर्ड लगाए जाए। उन्होंने एचसीएल मोड़ के निरीक्षण के दौरान वहां पर सर्विस लेन बनाने, बीच में स्थित आईलैंड को हटाने तथा पोल की शिफ्टिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सर्वाधिक दुर्घटना घटित होने वाले स्थानों को चिन्हंकित कर उन स्थानों पर संयुक्त निरीक्षण कर सुधारात्मक कार्यवाही कररने के साथ जनपद स्तर पर क्षेत्रीय उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, यातायात पुलिस, एनएचआई व परिवहन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन कर एक सप्ताह के अन्दर निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह डीएम ने सुल्तानपुर रोड पर सर्वाधिक सड़क दुर्घटना घटित होने वाले प्वाइण्ट, एचसीएल तिराहा, खुर्दही बाजार कट, कबीरपुर कट, अमेठी कट व गंगागंज कट का भी निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें :- यूपीपीसीएल : मोबाइल ऐप से बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया अब और आसान
जलसा रिसोर्ट के पास बंद होगा कट
खुर्दही बाजार के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि यूटर्न दुर्घटनाएं अधिक होती है। इनको रोकने के लिए दोनों दिशाओं में 500-500 मीटर के क्षेत्र में साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सर्वाधिक दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र जलसा रिसोर्ट के बाद कट को बंद करने निर्देश दिए। साथ ही गलत दिशा से आने वाली गाड़ियों का चालान करने निर्देश दिए। एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान पथ पर अयोध्या की तरफ से आने वाली गाड़ियों को गलत दिशा में यूटर्न रोकने के लिए बैरीकेडिंग की जाये और साइन बोर्ड भी लगाए जाएं। अमेठी कट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि क्रासिंग पर येलो कलर की मार्किंग बनाई जाए एवं दोनों तरफ 500-500 मीटर के दायरे में साईनेज स्थापित किया जाय। इस अवसर पर एसडीएम मोहनलालगंज, एसीपी ट्रैफिक लखनऊ, एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे।