अयोध्या: प्रसाद विक्रेताओं और पुलिस के बीच हुआ विवाद

अयोध्या । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या में आज प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने प्रसाद विक्रेताओं और पुलिस विवाद में काफी नोंकझोंक के बाद व्यापारियों ने अपने दुकानें बंद करके पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने आज प्रसाद विक्रेताओं एवं पुलिस में जमकर नोंकझोंक होने के बाद प्रसाद विक्रेताओं ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए अपनी दुकानें बंद कर दीं। व्यापारियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने प्रसाद बेच रहे हन्नी गुप्ता को लाठी-डंडों और थप्पड़ों से पीटा है जिससे वह घायल हो गया।
गुस्साए हुए व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी दुकानें बंद कर दीं। व्यापारियों ने कहा कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वह अपनी दुकानें नहीं खोलेंगे। इस बीच पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन ङ्क्षसह ने बताया कि अयोध्या धाम में इस समय लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ है।
प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी व श्रीरामजन्मभूमि में दर्शन के लिये बहुत लम्बी लाइन जो पोस्ट आफिस तिराहे तक लग रही है वहां पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। तभी प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने कुछ व्यापारी व दुकानदार लाइन में घुसकर अपना सामान बेच रहे थे। इसकी शिकायत लाइन में लगे पीछे के श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस से की गयी। उसमें पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को रोका-टोका गया। इतने में वहां पर व्यापार मण्डल एवं व्यापारियों की पुलिस के प्रति कुछ गलतफहमी हुई।