
जौनपुर । उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत समाधगंज के पास टेकारी मोड़ पर शनिवार सुबह सड़क हादसे में यूपी पुलिस के प्रतापगढ़ में तैनात एक दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस के अनुसार गाजीपुर जिले के मूल निवासी शेषनाथ यादव (32) 2016 में एसआई पद पर तैनात हुआ था मौजूदा समय मे वह प्रतापगढ़ जिले के देहात कोतवाली में तैनात थे, आज वह अपनी कार से जौनपुर की तरह से प्रतापगढ़ जा रहे थे ।
रास्ते में सिकरारा थाना क्षेत्र के टेकारी मोड़ के पास उनकी कर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई , इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस उन्हें मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
About The Author
Post Views: 23