केजीएमयू : डेंटल के नये भवन में शुरू हुई दो विभागों की क्लीनिक

लखनऊ। केजीएमयू दंत संकाय के नए भवन के भू-तल पर तैयार दो विभागों की क्लीनिक का कुलपति डॉक्टर सोनिया नित्यानन्द ने मंगलवार को लोकार्पण हुआ। डॉ. सोनिया ने बताया कि पुराने दंत संकाय में पांच विभागों का संचालन हो रहा है। मंगलवार को विभागों को नये भवन में स्थानांतरित किये जाने के तहत आर्थोडॉन्टिक्स एंड डेन्टोफेशियल आर्थोपेडिक्स विभाग के नवीन क्लीनिक का लोकार्पण किया। इसके अलावा ओरल एंड मैक्सोफेशियल सर्जरी विभाग की नवीन मॉड्यूलर ओटी व 15 बेड के वार्ड का लोकार्पण किया। कुलपति ने कहा कि नए भवन में विभागों के आने से मरीजों को आधुनिक इलाज की सुविधा मिलेगी। ऑपरेशन की वेटिंग भी कम होगा।
यह भी पढ़ें : – जनता की शिकायतों को गम्भीरता से लें : जिलाधिकारी
इस मौके पर कुलसचिव अर्चना गहरवार, डीन दंत संकाय डॉ. रणजीत कुमार पाटिल, ओरल एण्ड मैक्सोफेशियल सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. शदाब मोहम्मद, डॉ. आरके प्रधान, डॉ. आरके सिंह व विभाग के अन्य शिक्षकगण डॉ. यूएस पाल, डॉ. हरिराम, डॉ. विभा सिंह तथा आर्थोडॉन्टिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जीके सिंह समेत कई डॉक्टर मौजूद रहे।