मिल्कीपुर उपचुनाव में रिकार्ड मतों से भाजपा ने लहराया जीत का परचम

मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी के पासवान ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी सपा के अजीत प्रसाद को 61 हजार वोटों से हराया
लखनऊ। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने रिकार्ड मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को 61710 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया है। चंद्रभानु पासवान को 1,46,397 वोट मिले जबकि सपा उम्मीदवार को 84,687 वोट मिले। अन्य उम्मीदवारों में राम नरेश चौधरी (1722), सुनीता (363), संतोष कुमार (5459), अरविंद कुमार (425), कंचनलता (286), भोलानाथ (1003), वेदप्रकाश (507) और संजय पासी (1107) वोट हासिल कर पाए। चुनाव में कुल 2,41,956 वोट डाले गए, जिसमें से 1,361 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना जबकि 43 मतपत्रों को अमान्य घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें :- अब एक घंटा पहले खुलेंगे अयोध्या राम मंदिर के कपाट
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की जीत भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण रही क्योंकि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। 1991 से अब तक सपा ने यहां छह बार जीत हासिल की है जबकि भाजपा को सिर्फ दो बार ही सफलता मिली थी। इसके अलावा बसपा के दो विधायक भी इस सीट से निर्वाचित हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट पर करारी हार के बाद भाजपा के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था जिसे चंद्रभानु पासवान ने बचा लिया। मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चंद्रभानु पासवान की जीत पर बधाई दी है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज दिल्ली को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार मिली है। मिल्कीपुर की ऐतिहासिक जीत पर मैं भाजपा उम्मीदवार को बधाई देता हूं। समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हारी है। ये शुरुआत है 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी।