बलरामपुर अस्पताल : नवीन आई वार्ड और आई ओटी का शुभारम्भ

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में बने नवीन आई वार्ड और आई ओटी का डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शुभारम्भ किया। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री ने नवीन आई वार्ड और मॉड्यूलर ओटी का उद्घाटन करते हुए कहा कि जनता को बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें यह सरकार की प्राथमिकता है। अस्पतालों में लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में नेत्र रोग से ग्रसित मरीजों के ऑपरेशन के लिए मॉड्यूलर ओटी के शुरू होने से काफी सहूलियत होगी।
चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि यह अस्पताल पहले से ही मरीजों की सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, और नए ऑपरेशन थियेटर एवं वार्ड की सुविधा से नेत्र रोगियों को और अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों से मरीजों की सेवा को प्राथमिकता देने की अपील की। कार्यक्रम में निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक बलरामपुर अस्पताल डॉ. सुशील प्रकाश ने कहा कि बलरामपुर चिकित्सालय को लगातार आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है, जिससे मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके। मॉड्यूलर आई ऑपरेशन थियेटर और नए वार्ड की सुविधा से नेत्र रोगियों के इलाज में बड़ी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें : – केजीएमयू : डेंटल के नये भवन में शुरू हुई दो विभागों की क्लीनिक
इस अवसर पर महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. रतन पाल सिंह सुमन, महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. सुषमा सिंह, महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. पवन कुमार अरुण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी एवं अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। मालूम हो कि अस्पताल के आई वार्ड को 24 बेडों से सुसज्जित किया गया है और इस मॉड्यूलर ओटी के शुरू होने से नेत्र रोगियों को कहीं दूसरे संस्थान में दौड़ लगाने से निजात मिलेगी। निदेशक ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एवं मयंकेश्वर शरण सिंह का आभार जताया।